पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में सैदपुर में आयोजित हुआ सामाजिक समरसता सम्मेलन
सैदपुर। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को सैदपुर में जिलाध्यक्ष अनिल राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने कहा कि पीडीए की बात करने वाले लोगों को कांग्रेस से गठबंधन करने से पहले पिछड़े समाज की ओर देख लेना चाहिए था कि कांग्रेस सरकार के समय इस वर्ग का कितना हित हुआ। यह चुनाव केवल सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत को विकसित बनाने का भी चुनाव है। लोकेश प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि अवतारी पुरुष है। जिन्होंने जो चाहा है उसे पूरा किया है। भारत माता की जय का नारा यदि आज अमेरिका और विदेशी धरती पर लगता है, तो उसका श्रेय केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि पिछड़ा समाज जब जिसे चाहा उसकी सरकार बनाई है। और एक बार फिर पिछड़े वर्ग ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व के नेता है। गुजरात के पूर्व गृहमंत्री गोवर्धन दास झापड़िया ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया। किसी योजना का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने देश का हर व्यक्ति सुरक्षित और समृद्ध जीवन जी सके, इसका प्रयास किया है। यह ऐसी सरकार है जो देश का कोई व्यक्ति भूख से और चिकित्सा के अभाव में न मरे इसके लिए काम कर रही है। सम्मेलन में सुभासपा जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर ने कहा कि जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ता एक साथ कदम से कदम मिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए बूथ स्तर पर काम करे। सम्मेलन की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल राजभर ने तथा संचालन मनोज बिंद ने किया।