नंदगंज : भारत के संचार राज्य मंत्री के जनपद में ध्वस्त हो रहा बीएसएनएल नेटवर्क, डब्बा बन रहे मोबाइल





नंदगंज। बरहपुर ग्रामसभा के पंचायत भवन के पूर्वी छोर पर स्थित बीएसएनएल का नेटवर्क बीते एक पखवारे से बेहद खराब है जिसके चलते इंटरनेट चलने को कौन कहे फोन का नेटवर्क भी न होने से आपस में बात तक नहीं हो पा रही है। बार बार ट्रिपिंग के साथ कभी आवाज नहीं आती है तो कभी नंबर डायल ही नहीं होता है। जबकि बरहपुर गांव में ही टेलीफोन एक्सचेन्ज पर टावर लगा हुआ है। बरहपुर गांव के अवकाश प्राप्त अभियंता प्यारेलाल कुशवाहा, विजय श्रीवास्तव तथा प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पहले नेटवर्क बिल्कुल ठीक चलता था। लेकिन बीते 15 से 20 दिनों के बीच बीएसएनएल के नेटवर्क की स्थिति बेहद डावांडोल हो गयी है। कहीं बात न हो पाने के कारण अब लोग बीएसएनएल छोड़कर निजी कंपनियों की तरफ रुख करने लगे हैं। गांव के पूर्वी छोर के लोगों ने विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या को दूर करने की माँग की है। कहा कि जब भारत के संचार राज्य मंत्री के जनपद में ये हाल है तो अन्य स्थानों की कल्पना बेमानी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसपीएल : गाजीपुर को भारी पड़ा टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय, जौनपुर ने दोगुना रन बनाकर रौंदा
सैदपुर प्रीमियर लीग : मुहम्मदाबाद को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा प्रयागराज >>