अमूल दूध कलेक्शन सेंटर की दीवार तोड़कर अराजक तत्वों ने लगाई आग, हजारों का सामान हुआ राख





भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के बरहपार भोजुराय गाँव में अराजक तत्वों ने एक दूध कलेक्शन सेंटर में आग लगा दी। बदमाशों ने यह आगजनी किस कारण की, इसकी पता नहीं चल सका है। सादात थाना-क्षेत्र के बरपाया भोजूराय गाँव में कंचन पाण्डेय पत्नि विनोद पाण्डेय, अमूल दूध कलेक्शन सेंटर चलाती हैं। बीती रात कुछ अज्ञात लोग कलेक्शन सेंटर की पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान उक्त अराजक तत्वों ने वहाँ रखे इन्वर्टर, बैटरी, कूलिंग और रेफ्रिजरेशन प्रणाली सहित दूध कलेक्शन के तमाम उपकरणों में आग लगा दी। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मदर्स-डे पर डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, अभिभावकों ने दिल खोलकर सराहा
सड़क दुर्घटना में सोनियापार के 2 युवकों की मौत के बाद एक का शव पहुँचा गाँव, मचा कोहराम >>