नामांकन पत्रों की जाँच में भाजपा, बसपा सहित 11 प्रत्‍याशियों के पर्चे वैध, 1 जून को होगा मतदान





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने और नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद नामांकन-पत्रों की जाँच में कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। बता दें कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में जनप्रतिनिधि बनने के प्रयास में कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल किया गया था। बुधवार को सामान्य प्रेक्षक अनन्त लाल ज्ञानी (आईएएस) और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा उक्त नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान कुल 11 प्रत्याशियों का नामांकन ही वैध पाया गया। जिसमें 03 प्रत्याशी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी से पारसनाथ राय पुत्र उमाकान्त राय, बहुजन समाज पार्टी से उमेश कुमार सिंह पुत्र विन्ध्याचल सिंह और समाजवादी पार्टी से अफजाल अंसारी पुत्र सुबहानुल्लाह अंसारी ने पर्चे दाखिल किए था, जो वैध पाए गए। जबकि 8 प्रत्याशी रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों से भिन्न) हैं। इनमें विश्व कल्याण राष्ट्रीय समाज पार्टी से अजय पुत्र शिवप्रसाद, युग तुलसी पार्टी से आदित्य श्रीवास्तव पुत्र उमेश चन्द्र, भारतीय लोकवाणी पार्टी से धनंजय कुमार तिवारी पुत्र कृष्णानन्द तिवारी, जन जनवादी पार्टी से रामचरन पुत्र रामराज एवं मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रेवश पुत्र रामकरन और 3 निर्दल प्रत्याशियों में नुसरत अंसारी पुत्र अफजाल अंसारी, सत्यदेव यादव पुत्र भीमल यादव एवं ज्ञानचन्द बिन्द पुत्र बल्ली के नामांकन पत्र भी स्कूटनी के दौरान वैध पाए गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने वाले दुष्कर्मी को 10 वर्ष की कैद व जुर्माना
मुख्तार के फातिहा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली विधायक अब्बास अंसारी को तीन दिन की सुप्रीम जमानत >>