बिरनो : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की मौत, पत्नी व दो बेटियों की हालत गंभीर





बिरनो। थानाक्षेत्र के डांडी कलां स्थित टोल प्लाजा के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिसके चलते कार में मौजूद गोरखपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सहित दो बेटियां बुरी तरह से घायल हो गईं। टक्कर के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल सभी को बाहर निकाला और पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा। जहां कांग्रेस नेता को मृत घोषित कर दिया गया। गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित बड़गावं रानीपुर निवासी 45 वर्षीय आशुतोष तिवारी पुत्र देवेंद्र राम तिवारी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष थे और गोरखपुर के लहसड़ी स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में बड़े बाबू पद पर तैनात थे। वो अपनी पत्नी पत्नी रंजना तिवारी 40 व दो बेटियां अदिति तिवारी और उन्नति तिवारी के साथ दर्शन पूजन के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ गए थे। वहां दर्शन करके वो वापिस आ रहे थे। कार उनका चालक चला रहा था। अभी वो टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित हो गई और वहीं किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं आगे बैठे आशुतोष की मौत हो गई और पीछे बैठा उनका परिवार बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं मौका देख चालक कूद गया था, जिससे वो बच गया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने अस्पताल भेजा, जहां आशुतोष को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से संसद में अफजाल अंसारी नहीं ले सके शपथ, अब कोर्ट का रूख अख्तियार करेंगे सांसद >>