गाजीपुर : मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश
गाजीपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम आर्यका अखौरी ने मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की संबंधित अधिकारियों संग समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ, कृषि, पंचायती राज, पशुधन, ग्राम विकास, वन विभाग, ऊर्जा, सेवायोजन, बेसिक शिक्षा, लोक निर्माण, सेतु निगम, पीएमजेएसवाई, सिंचाई एवं जल संसाधन, नमामि गंगे, लघु सिंचाई, नलकूप, मत्स्य, उद्यान, खाद्य एवं रसद, बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन, व्यवसायिक शिक्षा, उद्योग, श्रम, खादी ग्रामोद्योग एवं सहकारिता विभागों की योजनाओ की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की इस माह की प्रगति के बाबत विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकासपरक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करके पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन के लाभपरक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। इसके बाद आईजीआरएस प्रकरण में उन्होंने शिकायत पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार की जा रही है। इसके बाद सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सचिवालय व सामुदायिक सचिवालय प्रतिदिन खुलने चाहिए और कहीं भी बन्द अवस्था में नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही गौशालायों मे समस्त मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। पशुओं के लिए चारा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में कर्मचारियों संग समीक्षा करके तय समय के अंदर कार्य कराना सुनिश्चित करें।