जखनियां तहसील में पहुंचे एडीएम, सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की सुनी फरियाद, सदर में सीडीओ रहे मौजूद





जखनियां। लोकसभा चुनाव के लिए लागू की गई आचार संहिता हटने के बाद स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करने के लिए जिले के एडीएम दिनेश कुमार पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी। जहां कुल 76 मामले आए, जिसमें से मौके पर 3 का ही निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, नायब तहसीलदार विवेक सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, कोतवाल तारावती आदि रहे। इसी क्रम में सदर तहसील में सीडीओ संतोष वैश्य ने फरियादियों की फरियाद सुनी। जहां कुल 75 प्रार्थनापत्र आए। उनमें से सिर्फ 3 का ही निस्तारण हो सका। जिले के सभी तहसीलों में कुल 438 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 27 मामलों का निस्तारण हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में यूनियन बैंक शाखा के ग्राम विकास अधिकारी का हुआ विदाई समारोह
खानपुर : 33 केवीए का केबल बॉक्स जलने से पूरे क्षेत्र में ठप हुई आपूर्ति, भीषण गर्मी में 10 घंटों तक बिलबिला गए लोग >>