इस इंटर कालेज के बच्चों का बेहतरीन स्टार्टअप, स्कूल में शुरू कर दी ‘नेकी की दीवार’





मरदह। क्षेत्र के बरेंदा स्थित श्री अलगू यादव इंटर कालेज में शनिवार को छात्र छात्राओं के सहयोग से एक बेहद अनोखे कार्यक्रम ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य बासुदेव सिंह यादव ने स्कूल के बच्चों की इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम से न सिर्फ कई गरीब बच्चे भी आसानी से पढ़ाई कर पाएंगे बल्कि ये बच्चे समाज के लिए भी एक आदर्श बनेंगे। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के वो बच्चे जो कक्षा पूरी कर अगली कक्षा में जाएंगे वो अपनी पुरानी किताबों को निःशुल्क रूप से पिछली कक्षा के बच्चों को देंगे। इस सूची में उन बच्चों को वरीयता दी जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है अथवा उनके अभिभावक न हों। कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन शनिवार को कक्षा 6, 7, 8 व 9 के कुल 350 बच्चों को एक दूसरे की किताबें दी गईं। प्रधानाचार्य ने कहा कि इन बच्चों ने जो अनोखी परिपाटी शुरू की है उसमें विद्यालय परिवार पूरी तरह से सहयोग करेगा। कहस कि ये बच्चे ही भविष्य के बेहतर समाज के प्रणेता हैं। इस उम्र में इनके अंदर दिख रहा त्याग निश्चय ही एक उम्दा समाज की स्थापना करेगा। इस मौके पर हीरालाल यादव, राजमन राम, कमलेश यादव, विजय कुमार यादव, अंनत यादव, रामप्रवेश यादव, रामाशीष यादव, हरेन्द्र कुशवाहा, सूर्यनाथ यादव, चरन सिंह यादव, शिवप्रकाश राम, यासीन अहमद, विनोद यादव, वीरेन्द्र चौहान, उमाशंकर यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिषदीय स्कूलों की परीक्षा में मिल रही भारी कमियां, अध्यापकों का रवैया भी हुआ लापरवाह
दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं नरेंद्र मोदी, झूठ भी उन्हें देखकर बदल देती है रास्ता - अफजाल अंसारी >>