जखनियां रेलवे स्टेशन मास्टर पर अभद्रता का आरोप, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्यों ने डीआरएम व रेल मंत्रालय से की शिकायत
जखनियां। स्थानीय जखनियां रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर जितेंद्र चौधरी द्वारा आए दिन यात्रियों से अभद्र व्यवहार व स्टेशन के सलाहकार समिति में नामित सदस्यों से विवाद किए जाने को लेकर स्टेशन पर मौजूद शिकायत पुस्तिका में लोगों ने उनकी शिकायत लिखी और डीआरएम सहित रेल मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजा। आरोप लगाया कि कोई यात्री स्टेशन मास्टर से ट्रेन व स्टेशन पर सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने जाता है तो स्टेशन मास्टर द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जाती है। बल्कि यात्रियों संग स्टेशन मास्टर द्वारा दुर्व्यवहार कर उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा जाता है। ऐसी शिकायत मिलने पर स्टेशन सलाहकार समिति के नामित सदस्य उमाशंकर यादव और पीयूष सिंह वहां पहुंचे और इसके बाबत पूछताछ की। उन्हांने जब स्टेशन व्यवस्था के बारे में उनसे पूछा तो स्टेशन मास्टर उन पर भी भड़क गए और कहा कि ये बात आप सीधे डीआरएम से पूछिए। ये कहकर अभद्र व्यवहार करते हुए सदस्यों को भी स्टेशन से बाहर जाने को कहा। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में लिखने के साथ ही डीआरएम व रेल मंत्रालय को भी भेजा। जखनियां रेलवे स्टेशन पर एएसएम को शिकायत पत्र सौंपते हुए प्रमोद वर्मा ने कहा कि एक तरफ रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के दावे करते हुए सारी व्यवस्था कर रहा है तो दूसरी तरफ इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर द्वारा ही यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पूछने पर स्टेशन मास्टर ने बताया कि एक दिन पहले एक अंजान व्यक्ति स्टेशन में प्रवेश करना चाह रहा था। जब उसे रोका गया तो वो भड़क गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, सुनील सिंह, यात्री वरुण पांडेय, संजीव त्रिपाठी, गुड्डू राजभर, रवि भारद्वाज, लालजी गोड़, दीपक सिंह आदि रहे।