अफजाल की बेटी नुसरत के बाद पारसनाथ की बेटी वंदना चुनाव प्रचार के लिए मैदान में, पिता के लिए दोनों बेटियों ने लगाया जोर





मरदह। सांसद अफजाल अंसारी द्वारा चुनाव में पहली बार अपने घर की महिलाओं को चुनाव में प्रचार में उतारने व उन्हें मिल रही लोकप्रियता के बाद भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय की बेटी वंदना राय भी पिता के लिए चुनावी मैदान में उतर गई है। वंदना राय अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सबसे पहले महाहर धाम पहुंचीं और वहां दर्शन पूजन किया। इसके बाद क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क किया। वंदना राय के चुनावी प्रचार में उतरने के पीछे यही माना जा रहा है कि ये अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत के चुनावी मैदान में उतरने व उन्हें मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए भाजपा महिला प्रचारक की काट निकालने में जुटी है। बहरहाल, अफजाल अंसारी बनाम पारसनाथ राय के बीच अफजाल की बेटी नुसरत व पारसनाथ की बेटी वंदना में से कौन जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय हो पाता है, इसका सभी इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान पहले दिन वंदना के साथ महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना राय, ब्लाक प्रमुख सीता सिंह, किरन सिंह, माया सिंह, रम्भा राय, कल्पना कुशवाहा, करूणा श्रीवास्तव, रोली विश्वकर्मा, सुनीता सिंह, गुड्डी पांडेय, सरोज राय, नीलम तिवारी आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां रेलवे स्टेशन मास्टर पर अभद्रता का आरोप, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्यों ने डीआरएम व रेल मंत्रालय से की शिकायत
जखनियां : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई गांवों में लगी चौपाल >>