3 करोड़ रूपए की लागत से भीमापार उपकेंद्र पर बदली गई मशीनें, अब गर्मियों में उपकेंद्र स्तर पर निर्बाध मिलेगी बिजली
भीमापार। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में भीमापार विद्युत उपकेन्द्र पर आज एक इनकमिंग व तीन आउटगोइंग के वीसीबी व पैनल बदल दिए गए। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मत के लिए करीब एक दर्जन कर्मचारी जुटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस बदलाव के बाद बाजार सहित उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। इससे पैनल के बदलने से बार-बार होने वाले ब्रेकऑउट पर भी रोक लगेगी और गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बता दें कि भीमापार विद्युत उपकेंद्र से पांच फीडर संचालित होते हैं। जिसमें सेमरौल, जगदीशपुर, कटयां, विक्रमपुर व भुजहुआं फीडर शामिल हैं। कई सालों पूर्व लगे वीसीबी पैनल के पुराने व जर्जर हो जाने के कारण तकनीकी खराबी आती रहती थी। एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि करीब 3 करोड़ रूपए की लागत के उपकरण बदलकर नए लगाए गए हैं, जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी।