पुलिस आरक्षी की परीक्षा के लिए सादात के 5 केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, हर एक मूवमेंट का लिया जायजा





सादात। आगामी 17 व 18 फरवरी को जनपद के 45 केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। जिसके लिए सादात क्षेत्र में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से दो केन्द्र समता पीजी कॉलेज एवं श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने निरीक्षण किया। नकल विहीन, शुचितापूर्ण, सकुशल व शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान कमरों में सीसीटीवी कैमरों के संचालन, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, ड्यूटी में लगने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल तथा श्रीमहंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने परीक्षार्थियों के बैठने सहित अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। डीएम ने सख्त हिदायत दिया कि किसी प्रकार से सीसीटीवी कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक बन्द नहीं होने चाहिए। बिजली आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था के लिए केन्द्र पर जेनेरेटर रखें। निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ केन्द्र व्यवस्थापक का आईकार्ड अवश्य बनाएं, जिसे गले में लगाना अनिवार्य रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जारी गाइडलाइंस का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बता दें कि समता पीजी कॉलेज के 12 कमरों में 480, श्रीमहंत शिवदास इंटर कालेज पर 15 कमरों में 384, बापू इंटर कालेज पर 15 कमरों में 384, गोविन्द इंटर कालेज पर 10 कमरे में 240 तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज के 10 कमरे में 288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस मौके पर जखनियां एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, बीडीओ सरजीत सिंह, बीईओ मनीष पांडेय, सीओ शेखर सेंगर सिंह, एसओ आलोक पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शेरपुर के अष्ट शहीदों पर रचित खंडकाव्य का दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में हुआ लोकार्पण, भारत को आजाद कराने के लिए एक साथ दी थी कुर्बानी
सरस्वती शिशु मंदिर में नौनिहालों की जीभ पर मोरपंख से ॐ लिखकर किया गया विद्यारंभ संस्कार, विद्या की देवी से की मंगलकामना >>