सरस्वती शिशु मंदिर में नौनिहालों की जीभ पर मोरपंख से ॐ लिखकर किया गया विद्यारंभ संस्कार, विद्या की देवी से की मंगलकामना





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के दिवस बसन्त पंचमी के मौके पर विद्यालय परिसर व गायत्री परिवार द्वारा नौनिहालों का भव्य विद्यारंभ संस्कार किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी नौनिहालों की जीभ पर मोरपंख से ॐ लिखा गया। जिसके बाद उन्होंने शिक्षा के पहले पायदान पर पैर रखा। कार्यक्रम में सभी नौनिहालों को पगड़ी पहनाकर उनका श्रृंगार करते हुए उन्हें कॉपी, पेंसिल दिया गया। इसके बाद विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। जिसके साथ ही अतिथियों ने उनकी जीभ व उनकी कॉपी पर ॐ लिखकर विद्यारंभ संस्कार किया। बच्चों की तरफ से प्रधानाचार्य राजेश लाल ने यजमान के रूप में हवन पूजन किया और सभी बच्चों के लिए विद्या के देवी मां सरस्वती से उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि बृजेश सेठ, दयानंद जायसवाल, राजकिशन जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, काजल किन्नर, शुभम मोदनवाल, अनिल श्रीवास्तव, अनिल सोनकर, मनीष जायसवाल आदि रहे। संचालन गोपाल व मधुबाला ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस आरक्षी की परीक्षा के लिए सादात के 5 केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, हर एक मूवमेंट का लिया जायजा
झपकी आने से ट्रेलर चालक ने सड़क किनारे खड़े दूध से भरे टैंकर को मारी टक्कर, हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा >>