मरदह : रैली निकालकर बच्चों ने फैलाई जागरूकता, शिविर में किया गया निःशुल्क परीक्षण





मरदह। क्षेत्र के ताजोपुर स्थित अमरवाणी पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में मऊ के फातिमा अस्पताल के सहयोग से ब्लाक के 40 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही निःशुल्क शिविर चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के डोडसर स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली। इसके पश्चात परिसर में ही शिविर का आयोजन कर छात्र छात्राओं सहित गांव के करीब 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर के दौरान बच्चों व ग्रामीणों को अच्छी तरह से हाथ धोने के तरीके आदि के बारे में बताया। बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जच्चा व बच्चा की मृत्यु दर में कमी लाना, दिव्यांगता खत्म करने, शत प्रतिशत टीकाकरण, अंधविश्वासों के प्रति जागरूकता, किशोरियों की स्थिति बेहतर बनाना आदि है। बताया कि इसके अलावा सभी को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के निदेशक जूलियन फर्नान्डो ने कहा कि जब किसी नवजात का जन्म शारीरिक या मानसिक विकृति के साथ होता है तो साधारणतया लोग इसे उस नवजात के माता-पिता या पूर्वजों के कर्म का प्रतिफल मानते हैं जो सर्वथा गलत सोच है। ये सोच ही समाज को कमजोर बनाती है। हम इस तरह के सोच को ही दूर करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर डा. अरूण कुमार पांडेय, डा. अर्चना चौहान, संजीव मौर्या, अमन कौशल, शशिबाला, रामाशीष सिंह, प्रभा, राजेश सिंह यादव, अजय सिंह, आरती, प्रवीण, सरिता, विमला, मंजू आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह! कमांडर की भारत वापसी पर वैश्विक प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अनोखे अंदाज में किया ‘‘अभिनंदन’’
अरसे से गांव में नहीं पहुंचे सफाईकर्मी, बजबजाने लगी नालियां तो सड़क पर उतरे ग्रामीण >>