अरसे से गांव में नहीं पहुंचे सफाईकर्मी, बजबजाने लगी नालियां तो सड़क पर उतरे ग्रामीण





मरदह। ब्लाक क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही चलते ब्लाक के कई गांवों में बीते काफी समय से सफाई कार्य नहीं हो रहा है। जिसके चलते न सिर्फ नालियां बजबजा रही हैं बल्कि सफाईकर्मी गांव के परिषदीय विद्यालयों में भी सफाई नहीं कर रहे और बच्चों को गंदगी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। ब्लाक क्षेत्र में तैनात सफाईकर्मियों की अर्कमण्यता इस कदर बढ़ गई है कि ब्लाक के मरदह, दीवानपट्टी, नोनरा, पड़िता, खजुरगांव, मड़ही, बीरबलपुर, बिहरा आदि गांवों में कई दिनों से सफाईकर्मी पहुंचे ही नहीं हैं। साथ ही गांव में मौजूद परिषदीय विद्यालयों में भी सफाई न होने के कारण बच्चों को गंदगी में बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है। उनकी इसी हरकतों के चलते क्षेत्र के बीरबलपुर मठिया गांव में ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख रामसकल राजभर ने बताया कि गांव की सभी नालियां बजबजा रही हैं, नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है जिससे होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। वहीं गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। इसके लिए हम सफाई कर्मचारियों से लगायत एडीओ पंचायत व सबसे जिम्मेदार अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। जिसके बाद हम प्रदर्शन को विवश हुए। बताया कि गांव की सफाई के लिए ब्लाक द्वारा कुल 6 सफाईकर्मी क्रमशः रामसुमेर यादव, चंद्रिका राम, शशिकला देवी, आशिया खातून, मीना देवी व सुशीला देवी को चयनित किया गया है। लेकिन वो सफाई कर्मचारी ग्रामीणों की तो दूर की बात है, ब्लाक के अधिकारियों की भी नहीं सुनते। घंटों प्रदर्शन के बाद पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन कुमार ने आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर रामचरण राजभर, अवधेश राजभर, महेंद्र राजभर, अर्जुन यादव, बबलू गुप्ता, रानी, प्रियंका, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : रैली निकालकर बच्चों ने फैलाई जागरूकता, शिविर में किया गया निःशुल्क परीक्षण
हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने लील लिया कई परिवारों की आजीविका, लाखों का नुकसान >>