मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान, किया जागरूक
देवकली। क्षेत्र के देवकली में जिला मलेरिया सहायक अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मलेरिया से बचाव व जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है और ये मच्छर काटने से फैलता है। इस रोग से बचाव के लिए अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें तथा मच्छर पनपने वाले स्रोत को नष्ट कर दें। बताया कि इस मच्छर काटने के बाद 6 से 8 दिन के अंदर लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इस रोग में तेज बुखार, थकान, सिर, पेट, मांसपेशियों में दर्द होता है और उल्टी होने लगती हैं। इसका तत्काल केन्द्र पर जाकर इलाज करायें। बताया कि आशा व आंगनबाड़ी के माध्यम से सभी गांवों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकगुनियां, कालाजार, टीबी आदि के रोगी व कुपोषित बच्चों की सूची बनाने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि समय से इलाज हो सके।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज