मौत के 7 महीने के बाद हो सका युवक का अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल





बिरनो। क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर की सात माह बाद हत्या कर फेंकी गई लाश की बरामदगी व पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के वक्त भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। वहीं परिजनों में चीख पुकार मची रही। बता दें कि गांव निवासी आदित्य सिंह पुत्र जय सिंह के बेहद करीबी दोस्त रवि राय ने रूपए के लेन देन को लेकर अपने पिता अधिवक्ता रामनरेश राय के साथ मिलकर आदित्य की करीब 7 माह पूर्व निमर्मता से हत्या कर दी थी और शव को छिपाने की नियत से गढ़ही में फेंक दिया था। इसके बाद शातिर हत्यारे रवि ने पहले परिजनों को बताया कि वो बाहर गया है। इसके बाद आदित्य के मोबाइल को खुद ही चलाना शुरू कर दिया और परिजनों से मैसेज किया करता। फोन करने पर उसे काट देता। इस बीच रवि के दोस्त कल्लू गुप्ता से उसकी खटपट हो गई। जिसके बाद कल्लू ने जाकर आदित्य के परिजनों को हत्या करके लाश को फेंकने की बात बता दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर सख्ती बरती तो उसने हत्या की बात कुबूलकर शव फेंकने की जगह दिखाई। शव पूरी तरह से खराब हो गया था। सिर्फ कुछ ही हिस्सा बचा था। जिसके बाद पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंपा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सवा किलो गांजे संग पकड़ा गया अंतर्जनपदीय तस्कर
फिर चर्चा में आया करंडा का शिक्षा विभाग, व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानाध्यापक द्वारा बीईओ को नीचा दिखाने का स्क्रीनशॉट वायरल >>