टीबी दिवस पर सादात सीएचसी पर चला अभियान, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली





सादात। विश्व टीबी दिवस पर सादात सीएचसी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को इस रोग के बाबत जागरूक किया गया। चिकित्सकों ने 2025 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये समवेत प्रयास की आवश्यकता बताते हुए इसे जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। क्षय रोग से बचाव और इसके उपचार से जुड़ी जानकारी दी गयी। वहीं सीएचसी को गोद लेने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जौनपुर लोकसभा प्रभारी बृजेन्द्र राय ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए टीबी के मरीजों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी सिंह, डॉ. केपी सिंह, बीपीएम सोनल श्रीवास्तव, राजेश राय, मुनिराज चौहान, दिनेश सिंह, कुंदन सिंह, संजय सिंह, चंद्रप्रकाश चौबे, रुद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आमतपुर छपरा स्थित बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज में छात्राओं ने गांवों में जाकर लोगों को टीबी से जागरूक किया। इस दौरान वो डढ़वल, आतमपुर छपरा, डोरिया आदि गांवों में पहुंचीं। प्राचार्य सहरूद्दीन व प्रबंधक मन्नूलाल यादव ने छात्राओं को इस दिवस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आरती यादव, सुमन यादव आदि छात्राएं मौजूद रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सास को पहुंचाने गए सादात निवासी व्यवसायी की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम
नवरात्रि के चौथे दिन कोहड़े की बलि देकर की गई मां कूष्मांडा की आराधना >>