सास को पहुंचाने गए सादात निवासी व्यवसायी की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम



सादात। नगर के वार्ड पांच निवासी युवा व्यवसायी राकेश गुप्ता राका 50 की गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में कार के डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही नगरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। बेहद सौम्य व हंसमुख स्वभाव के राकेश गुप्ता चार दिन पहले ही अपनी सास को पहुंचाने अहमदाबाद गये थे। नवरात्रि होने के चलते गुरुवार को वो अपने साले के साथ देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने गये थे। इस बीच ये हादसा हो गया। घटना में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। मृतक का शव शनिवार की सुबह लाया जाएगा। मृतक पत्नी आशा देवी सहित चार बेटियों को छोड़ गए हैं। हालांकि उन्हें राकेश की मौत के बारे में नहीं बताया गया है।