5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, दी गई आपदा से बचाव की जानकारी
देवकली। क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द सिरगिथा स्थित श्री धनेश्वर महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया। शिविर में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्राचार्य डॉ रविन्द्र यादव ने उद्घाटन व समापन सपा नेता व प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव ने किया। इस दौरान शिविर में प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, स्काउट इतिहास, दिशा ज्ञान, गांठ बांधना, टेंट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, नदी के गहराई का अनुमान लगाना, दैवीय आपदा में सहायता करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रशिक्षुओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया। कन्हैया सिंह यादव ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र व छात्राओं को भूकम्प, बाढ़, आंधी-तूफान जैसी दैवीय आपदाओं के दौरान लोगों को सहायता करने की शिक्षा दी जाती है। इस मौके पर डॉ शिवकुमार यादव, अंगद यादव, सुभाष यादव, रमाकांत कुशवाहा, शैलेन्द्र यादव, पन्नालाल, प्रमोद यादव आदि रहे।