पहली बार गरीबों के साथ खड़ी है कोई सरकार, 2019 में 2014 से ज्यादा हासिल करेंगे बहुमत - मनोज सिन्हा





वाराणसी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ा बहुमत मोदी सरकार को मिलेगा और केंद्र में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई सरकार गांव में गरीबों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि 2019 का चुनाव अप्रैल- मई में हो सकता है। 2014 से 2019 के बीच देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से आगे बढ़ी है। सरकार की परफॉर्मेंस या पार्टी की विचारधारा से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। इसलिए गठबंधन बनाया गया है ताकि मोदी की को रोका जाए। सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल में 88 हजार करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। अब तक जो सरकार थी वो पूर्वांचल की उपेक्षा करती रही है। बीएचयू को एम्स की तर्ज पर सुविधाएं भी प्रधानमंत्री ने ही दिया है। ऐसी उपलब्धियां पूर्वांचल कभी सोच नही सकता था। तीनों राज्यो की हार पर कहा कि उन चुनावो में मोदी जी को पीएम बनाने के लिए चुनाव नहीं हो रहा था। तीनों राज्यो में बीजेपी हारी नहीं है बल्कि कांग्रेस जीती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय ने लगाया स्टे, योगी सरकार से मांगा जवाब
दो किलो सोना लेकर कानपुर जा रहा था तस्कर तभी....... >>