दो किलो सोना लेकर कानपुर जा रहा था तस्कर तभी.......





चंदौली। राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को दो किलोग्राम सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोना लेकर हावड़ा से कानपुर जा रहा था। इसकी कीमत 64 लाख रुपए आंकी गई है। जीआरपी ने बरामद सोना कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जीआरपी कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि, बुधवार को सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या सात के फुट ओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध युवक है। जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तस्करी का खुलासा हुआ। तलाशी लेने पर उसक पास से दो किग्रा सोने का बिस्किट मिला। बताया कि, तस्कर सोना हावड़ा से कालका मेल ट्रेन से लेकर आया था और कानपुर जाने की फिराक में था। किसी को शक न हो इसलिए जंक्शन पर उतर गया और कानपुर जाने वाली दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगा। तस्कर किशन कुमार प्रयागराज जिले के तुलसीपुर थाना करैली का निवासी है। कोतवाल ने बताया कि एक-एक किलो के दो बिस्किट थे। जिसे कस्टम के हवाले कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार गरीबों के साथ खड़ी है कोई सरकार, 2019 में 2014 से ज्यादा हासिल करेंगे बहुमत - मनोज सिन्हा
‘बबुआ’ को ‘बुआ’ से होशियार रहने की चाचा शिवपाल ने दी नसीहत, कहा - ज्यादा सीट पाने पर अखिलेश को धोखा देगी बुआ >>