सैदपुर के हर्ष व ऋषि ने रोशन किया गाजीपुर का नाम, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ चयन





सैदपुर। नेपाल के पोखरा में आगामी 22 से 25 सितंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के हर्ष सिंह का जूनियर बालक वर्ग के 68 किग्रा में तो ऋषि राय का सीनियर पुरुषों के 68 किग्रा भारवर्ग में चयन हुआ है। वो भारत के तरफ से अपना दमखम पूरी दुनिया को दिखाएंगे। एशियन ताईक्वांडो यूनियन के तत्वावधान में आयोजित तृतीय माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल ओपन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप को विश्व ताईक्वांडो महासंघ (डब्लूटी) द्वारा ग्रेड 2 लेवल की मान्यता प्राप्त है। जिसके जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विश्व के अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अपने अनुभव व विश्व रैंकिंग को और ठीक कर सकेंगे। हर्ष व ऋषि के चयन के बाद उनके कोच व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष सिंह इसके पूर्व 2017, 2018, 2019 व 2022 में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित कई पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा हर्ष ने बीते जुलाई में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप और बीते अगस्त में वियतनाम में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। वहीं ऋषि राय के बारे में कोच ने बताया कि वो बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी है और अब तक दर्जनों राष्ट्रीय पदक के अलावा 3 बार ईरान के तेहरान में खेल चुका है। ऋषि ने एक बार यूएई के दुबई में और एक बार हैदराबाद में आयोजित जी1 लेवल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। बताया कि ऋषि को इसी वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजभवन लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित भी किया गया है। वहीं एकेडमी के मदर बोर्ड गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जिले के ये दोनों प्रतिभावान खिलाड़ी नेपाल में भी भारत देश का नाम रोशन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हेरोइन तस्करी गैंग का सरगना व 25 हजार का ईनामियां गिरफ्तार
आजमगढ़ के आखिरी गांव तक आता है पानी, जखनियां के किसानों के लिए अभिशाप बना शारदा सहायक खंड 23 का रजवाहा >>