बोर्ड परीक्षा परिणाम की उम्मीद लिए छात्रों को फिर करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जल्द मिलेगी नई तारीख





खानपुर। यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा का रिजल्ट गुरुवार की दोपहर निकलने की सूचना मिलते ही परीक्षार्थियों की धड़कने तेज हो गईं थीं लेकिन परिणाम आने की तारीख टलने के बाद एक बार फिर से छात्रों के इंतजार की घड़ियां बढ़ गई हैं। इस वर्ष के शैक्षणिक गतिविधियों पर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा तीस प्रतिशत कम पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कई सवाल ऐसे थे जो सिलेबस के बाहर से पूछे गए थे, इसके बदले बोर्ड ने छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। गुरुवार की दोपहर रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों सहित अभिभावकों ने तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन ऐन वक्त पर परीक्षा परिणामों के बाद में आने का पता चला। यूपी बोर्ड द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट के अतिरिक्त ईमेल और एसएमएस की सुविधा भी छात्रों का उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे सभी छात्रों को अपने रिजल्ट देखने में सुविधा मिल सके। अपने अच्छे रिजल्ट के लिए छात्रों ने पूजापाठ मंगलकामना और देव दर्शन की मिन्नतें लगाने में जुट गए थे। अभिभावक भी अपने बच्चों की बेचैनी और घबराहट को देखते हुए उन्हें सांत्वना और धैर्य से परिणाम का इंतजार करने की सीख दे रहे थे। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने की वजह से परीक्षा परिणाम को लेकर बाजारों में बढ़ी हुई रौनक कम हो गई। मिठाई दुकानदारों से लेकर गिफ्ट स्टोर मालिकों में बढ़ी हुई उत्सुकता कम हो गई है। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का परीक्षा परिणाम एक ही दिन निकलने से शिक्षकों परीक्षार्थियों अभिभावक सहित दुकानदारों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। लोगों को उम्मीद थी कि गुरूवार को परीक्षा परिणाम आएंगे लेकिन आज पता चला कि परीक्षा परिणाम आने में 15 जून तक का वक्त लग सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगर पंचायत में हुई बोर्ड की बैठक में नगर विकास के लिए पास हुआ 11 करोड़ का बजट, सभासदों ने दी सहमति
अब तक अधूरे पड़े हैं पंचायत भवन, कैसे चले गांव की सरकार? अब तक 18 भवन हैं अपूर्ण >>