नगर पंचायत में हुई बोर्ड की बैठक में नगर विकास के लिए पास हुआ 11 करोड़ का बजट, सभासदों ने दी सहमति
सैदपुर। नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 करोड़ छह लाख 88 हजार रुपये सापेक्ष 11 करोड़ दो लाख 71 हजार रुपये का बजट बोर्ड द्वारा पास किया गया है। विभिन्न वार्डों के सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में क्षतिग्रस्त सड़क, नाली, पानी आदि की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे सहमति मिली। चेयरमैन सरिता सोनकर व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड की बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा की गई। गंगा नदी में गिरने वाले नालों के बायोरेमेडिएशन कराए जाने का निर्णय लिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत निकाय में स्वीकृति कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने पर सहमति बनी। नगर निकायों में बकाया की वसूली में तेजी लाने पर विचार हुआ और प्रभावी ढंग से वसूली किए जाने पर बात की गई। वार्ड 14 के सभासद बृजेश जायसवाल ने अपने वार्ड में स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर में आमजन की सुविधा के लिए शौचालय व मूत्रालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर ईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शीघ्र शौचालय बनवाने जाने की बात कही। सभासद हिमांशु सोनी गनपत, रामदुलार, रेनू निषाद, चंदन कुमार ने अपने-अपने वार्डों में क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों को बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। चेयरमैन ने कहा कि सभी के सहयोग से नगर पंचायत का समुचित विकास करना है, सभी लोग अपने-अपने वार्ड की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास करें, मेरी तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। बैठक में सभासद सुनील यादव, मोहसिन खां, मनोज सोनकर, दिनेश वर्मा, राजेश सोनकर, मंजू निषाद आदि थे।