सीएचसी पहुंचने से पूर्व ही एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
ग़ाज़ीपुर। मनिहारी ब्लॉक के खतिरपुर गांव की गर्भवती का एंबुलेंस में प्रसव कराया गया है। गांव से एंबुलेंस के लिए फोन आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट और ईएमटी क्विक रिस्पांस करते हुए पहुंचे। जहां पर गर्भवती को तत्काल एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि फोन आने के बाद पायलट अनिल कुमार यादव और इएमटी नरेंद्र कुमार लोकेशन पर पहुंचे। प्रसूता निशा यादव पत्नी हरिओम यादव को तत्काल एंबुलेंस लेकर चले। रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर इएमटी और घर की महिलाओं के द्वारा प्रसव कराया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज