भ्रष्टाचार पर ग्राम पंचायत का वार, धन उगाही करने वाले रोजगार सेवक के खिलाफ पूर्ण बहुमत से पास किया प्रस्ताव
खानपुर। थानाक्षेत्र के सोनियापार गांव में रोजगार सेवक संजय कुमार के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त श्रम रोजगार गाजीपुर में भी शिकायत दर्ज करायी थी। जिनके आदेश पर बुधवार को ग्रामप्रधान आशा देवी और ग्राम्य सचिव धर्मेंद्र कुमार ने सामुदायिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत बुलाई थी। बैठक में सभी 13 ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामप्रधान आशा देवी ने संजय कुमार पर कई सारे वित्तीय अनियमितता और धन उगाही का आरोप लगाकर उन्हें रोजगार सेवक के पद से कार्यमुक्त करने के लिए बहुमत से प्रस्ताव पास कर दिया। पिछले कई वर्षों से रोजगार सेवक संजय कुमार अपने मनमर्जी कार्य और अनैतिक धन उगाही कर रहे थे। रोजगार सेवक संजय कुमार की शिकायत सैदपुर ब्लॉक पर बीडीओ और एडीओ पंचायत से भी की गई थी। ग्रामसभा की खुली बैठक में गांव के सभी 13 ग्राम पंचायत सदस्यों ने संजय कुमार के खिलाफ वोटिंग किया। गुलाबो देवी, रामसरेख यादव, रामबचन, सुभाष, हीरामनी, संगीता देवी आदि इसमें शामिल रहे।