अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कच्चे व पक्के अतिक्रमण को कराया गया ध्वस्त, मचा हड़कंप





सादात। नगर में बुधवार को सड़क कह पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अतिक्रमण को अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह और थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर हटवाया गया। अभियान के दौरान मंजुई चौराहे से रघुवंश चौराहा होते हुए मुख्य बाजार तक लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों का अतिक्रमण हटवाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को देख ज्यादातर लोग खुद भी अपना अतिक्रमण हटा लिए। सुबह करीब दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के ईओ टाउन एरिया के व थानाध्यक्ष भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद मंजुई चौराहा से रघुवंश चौराहा, बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार में पुराने सिनेमा हाल चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया। बुलडोजर से सड़क पटरी किनारे से चबूतरा और नाली के ऊपर बनाए गए पक्के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को दो दिनों पूर्व ईओ और एसओ ने बैठक करने के साथ ही नगर में घूमकर खुद ही अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने दुकानें और नाली के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हटाया। लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटवाया। इस दौरान कस्बा में अफरा तफरी जैसी स्थिति बनी रही। ईओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन के साथ ही शेष बचे इलाके में 27 मई को अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएचसी पहुंचने से पूर्व ही एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
अवैध गांजे की तस्करी कर रहा अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, करीब 3 किग्रा गांजा बरामद >>