वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त भाजपा विधायक की पत्नी के काफिले पर सपा समर्थकों का हमला, विधायक का पोस्टर फाड़ सीएम योगी के पोस्टर संग किया दुर्व्यवहार, विधायक ने कही ये बात





खानपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की तारीख नजदीक आ रही है, पार्टियों के समर्थकों का रूख उग्र होता जा रहा है। वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त भाजपा विधायक सुभाष पासी की गाड़ी को बीते दिनों क्षेत्र के अहलादपुर गांव में रोककर किए गए दुर्व्यवहार व अभद्रता के बाद अब उनकी पत्नी रीना सुभाष पासी के काफिले पर सपा समर्थकों ने हमला किया है। शुक्रवार को विधायक की पत्नी रीना सुभाष पासी खानपुर थानाक्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में प्रचार के लिए गई थीं। इस बीच गांव में पहुंचने के बाद सपा समर्थकों ने रीना सुभाष पासी के गाड़ी को आगे जाने दिया और फिर बांस लगाकर बैरिकेडिंग कर दिया। इसके बाद पीछे से आ रहे प्रचार वाहन पर पत्थर फेंककर रोक दिया और गालियां देते हुए उस पर लगे विधायक के फोटो को फाड़ दिया और फिर से गालियां देते हुए सीएम योगी के फोटो को चप्पलों से पीटने लगे। इसके बाद भाजपा समर्थकों से उनकी बहस भी हुई। पूरी घटना का वीडियो भी वायरल किया जा रहा है। इधर इस बाबत विधायक सुभाष पासी ने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश दोनों में सत्ता में है। मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसके बावजूद सपा के मनबढ़ गुंडों द्वारा न सिर्फ मेरे साथ अभद्रता व दुर्व्यहार किया गया, बल्कि मेरी पत्नी के काफिले पर भी हमला किया जा रहा है। ये उनकी हताशा व निराशा को प्रदर्शित कर रहा है। कहा कि जब ये सत्ता में नहीं हैं, तब एक सत्ताधारी विधायक के साथ ऐसी गुंडई हो रही है तो सत्ता में आने पर ये क्या करेंगे, ये किसी से छिपा नहीं है। कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और वो हिसाब करेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएनजी पंप के रिफिल वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद ढाई घंटे तक हाईवे किया जाम, एसडीएम ने दी समझाईश
एनएएचआई की अनदेखी से काल बनता जा रहा खूनी मोड़, कार व विक्रम टेंपो की टक्कर में 7 घायल >>