सीएनजी पंप के रिफिल वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद ढाई घंटे तक हाईवे किया जाम, एसडीएम ने दी समझाईश





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सीएनजी पंप के फिलिंग वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे के चारो लेन को जाम कर दिया। जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने तो बाद में एसडीएम पहुंचे और समझाया, तब जाकर करीब ढाई घंटे बाद जाम खत्म हो सका। बड़िहारी गांव निवासी आशीष यादव उर्फ बहादुर 28 पुत्र दीनानाथ यादव पिता के साथ मिलकर खेती का काम करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे वो बाइक से डीजल लेने नसीरपुर पेट्रोल पंप पर गया था। उसी पर सीएनजी पंप भी है। डीजल लेकर लौटने के दौरान जैसे ही उसने बाइक मोड़ा, पंप के फिलिंग वाहन ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके कमर के निचले हिस्से के चीथड़े उड़ गए थे। इधर डर के मारे वाहन मौके से भागकर पंप पर पहुंचा, जहां चालक को छिपा लिया गया। इस बीच ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। करीब दो घंटे बीतने के बाद एसडीएम ओमप्रकाश गुप्त मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया तब जाकर वो माने। एसडीएम ने बताया कि उनके निर्देश पर मृतका की पत्नी बीनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही वाहन मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रूपया भी देने का भरोसा दिया गया। जिसके बाद जाम खत्म हुआ तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चार भाईयों व दो बहनों में पांचवें स्थान पर मृतक का एक 6 माह का दुधमुंहा बेटा भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी बीनू बार-बार अचेत हो जा रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीन के बंटवारे को लेकर भाईयों के बीच की मारपीट में घायल भाई की मौत, मचा कोहराम
वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त भाजपा विधायक की पत्नी के काफिले पर सपा समर्थकों का हमला, विधायक का पोस्टर फाड़ सीएम योगी के पोस्टर संग किया दुर्व्यवहार, विधायक ने कही ये बात >>