एनएएचआई की अनदेखी से काल बनता जा रहा खूनी मोड़, कार व विक्रम टेंपो की टक्कर में 7 घायल





सैदपुर। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को बनाने वाली कार्यदायी कंपनी व एनएचएआई की मनमानी के चलते लगातार बड़ी दुर्घटनाएं होती जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन इस दिशा में कुछ सोचने को भी तैयार नहीं दिख रहा है। सैदपुर के जौहरगंज के आगे हाईवे व सैदपुर नगर के लिंक मार्ग पर उजाले या इंडिकेटर की व्यवस्था न होने के चलते अब वो मोड़ खूनी मोड़ के नाम से कुख्यात हो चुका है। बीते माह उक्त मोड़ पर टेंपो पलटने से वृद्धा व युवक की मौत हुई थी व 4 घायल हुए थे। वहीं अब उसी स्थान पर फिर से बीती रात ऑटो व कार में टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। बीती रात औड़िहार से सवारी लेकर एक विक्रम टेंपो सैदपुर की तरफ आ रही थी। तभी जौहरगंज के उसी खूनी मोड़ पर अंधेरे के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया और सामने से आ रही एक कार से विक्रम टकरा गई। घटना में टेंपो में सवार सैदपुर के वार्ड 2 निवासिनी हेमा सोनकर 22 पुत्री अरविंद सोनकर, सत्या सोनकर 13 पुत्र नितेश सोनकर, सूर्या 11 पुत्र सनोज, खुशी सोनकर 18 पुत्री रामाश्रय सोनकर, कुमारी देवी 56 पत्नी शिवपूजन सोनकर, लालू सोनकर 22 पुत्र लोकन व मौसम 16 पुत्री दयाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें आनन फानन में सैदपुर सीएचसी लाया गया। इधर टक्कर में टेंपो व कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त भाजपा विधायक की पत्नी के काफिले पर सपा समर्थकों का हमला, विधायक का पोस्टर फाड़ सीएम योगी के पोस्टर संग किया दुर्व्यवहार, विधायक ने कही ये बात
तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर >>