जमीन के बंटवारे को लेकर भाईयों के बीच की मारपीट में घायल भाई की मौत, मचा कोहराम





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के बरहपार नसरतपुर गांव स्थित दलित बस्ती में बीते 31 जनवरी को जमीनी विवाद में सौतेले भाईयों में हुई मारपीट में घायल युवक की आखिरकार 16 दिनों बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरहपार नसरतपुर के हरिजन बस्ती निवासी पंचम राम ने दो शादी की थी। दोनों पत्नियों से तीन-तीन पुत्र हैं। इन्हीं पुत्रों के बीच आपसी बंटवारे को लेकर बीते 31 जनवरी को लाठी डंडे और ईट पत्थर से जमकर मारपीट हुई। इस मामले में एक पक्ष से दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद कराया गया था। घटना में गुड्डू राम 35 के सिर में गम्भीर चोट लगी थी। उपचार के बाद उसकी तबियत ठीक हो गयी थी, लेकिन अचानक 10 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराये। परिजनों के मुताबिक स्थिति में सुधार न होने और चिकित्सकों द्वारा जवाब देने के बाद वह उसे लेकर घर चले आये। इसके बाद मंगलवार की देररात उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सादात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि आपसी बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें इलाज के दौरान गुड्डू राम की मौत हो गई है। दोनों पक्षों द्वारा नामजद तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। दूसरी तरफ मृतक की पत्नी कुसुम और उसके चार साल के बेटे ऋतिक समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसे 20 दिन पहले ही एक बेटी भी हुई थी, जिसके सर से असमय ही बाप का साया छिन गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राहक बनकर लूट की कोशिश करने वाले दोनों लुटेरे गए जेल
सीएनजी पंप के रिफिल वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद ढाई घंटे तक हाईवे किया जाम, एसडीएम ने दी समझाईश >>