दोस्त के बर्थडे पार्टी में गए युवक की नहर में मिली लाश, प्रधान पुत्र को गया था छोड़ने





जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहापुर सोमरराय गांव में दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकला युवक देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद युवक के साथियों ने युवक के शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पुलिस महकमे समेत पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे। गांव निवासी पंकज कुमार बुधवार की देर रात पार्टी में गया था और वहां से गांव के प्रधान पुत्र सत्यम चौहान को जखनियां बाजार स्थित उसके आवास पर पहुंचाने गया था। उसने अपने साथी की ही बुलट बाइक मांगी थी। इसके बाद काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। दोस्तों से पूछने पर वो भी उसे ढूंढने लगे। इस बीच रात में उसका शव व बाइक नहर मार्ग स्थित पीसीएफ गोदाम के पास नहर में मिला। जिसके बाद साथियों ने मृतक पंकज के चचेरे भाई मोनू राम को इस बात की सूचना दी तो वो तत्काल वहां पहुंचे और वहां से उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने छानबीन शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि पंकज किसी दोस्त का जन्मदिन मनाने गया था। रामबन गांव स्थित प्रदीप चौहान के मुर्गे की दुकान पर पार्टी भी थी। दोस्तों ने बताया कि देररात में खाना खाने के बाद वो प्रधान पुत्र सत्यम को छोड़ने चला गया। काफी देर बाद वापस न आने पर वो उसे ढूंढने लगे तो उसकी लाश नहर में मिली। इस बाबत परिजनों ने बताया कि साहापुर सोमर राय गांव में पंकज के घर के सामने गांव सभा की खाली जमीन को लेकर विवाद हो गया था लेकिन फिर समझौता भी हो गया था। इसके बावजूद 1 सप्ताह पूर्व दबंग किस्म के लोग घर के बाहर आकर धमकी आदि दिए थे। इस बाबत मृतक के भाई विनोद ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर दी है। विनोद ने बताया कि पंकज की बाइक भी गायब है। इधर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह समेत क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह आदि मौके पर पहुंचे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह नशे की गिरफ्त में आ रहे किशोर, सस्ती गोली से धड़ल्ले से कर रहे नशा
सुखद : शादियों व तिलक में मंगल गीत गाकर महिलाएं कर रहीं मतदान के लिए जागरूक >>