कब्र से निकाली जाएगी लाश, गुमटी में जिंदा जले दिव्यांग मोची के पुत्र ने पड़ोसी पिता-पुत्री व दो पुत्रों के खिलाफ दी तहरीर
सादात। थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर सोमवार की रात गुमटी में लगी आग में वृद्ध मोची के जिंदा जलने के मामले में मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी लक्ष्मण समेत उसके दो पुत्र अक्कू, राहुल व पुत्री मोती उर्फ मनीषा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उसका आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट कर उसके पिता को जिंदा जला दिया और फिर गुमटी भी फूंक दी। घटना के बाबत मुकदमा दर्ज होने के बाद सैदपुर सीओ बलराम मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में दफन किए गए शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बता दें कि सरैयां निवासी वृद्ध व दिव्यांग मोची मेवा राम की गुमटी में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जमीन में दफना दिया था।