एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा, जमीन की पैमाइश को तीसरी बार ले रहा था घूस





जखनियां। स्थानीय तहसील पर मंगलवार की शाम पौने 5 बजे एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाने लाई। लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। शादियाबाद के जगमलजोत निवासी प्रवेश वनवासी ने एंटी करप्शन के वाराणसी शाखा में शिकायत करके बताया था कि उनकी जमीन की पैमाइश करने के लिए हलका लेखपाल अनिल कुमार निवासी राघव पट्टी मरदह द्वारा घूस मांगी जा रही है। जिसके बाद टीम ने पूरा कार्यक्रम तय किया और रिश्वत के 5 हजार रूपयों को केमिकल में डुबोकर प्रवेश को दे दिया। इसके बाद तहसील के पास खुद सादे कपड़ों में भीड़ के बीच घुलमिल गए। जैसे ही प्रवेश ने लेखपाल को रूपए दिए, टीम ने तत्काल लेखपाल को दबोच लिया और थाने लेकर आई। इसके बाद उसके हाथ को केमिकल से धुलवाया गया, जिसके बाद नोट में लगे केमिकल के चलते उसके हाथ गुलाबी हो गए। पकड़े जाने के बाद ब्यूरो के एसआई विनोद यादव घूसखोर लेखपाल को लेकर थाने आए, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन के लिए घूसखोर लेखपाल ने पूर्व में भी 14 हजार रूपयों की घूस ली थी। आजिज आकर उसने ये कदम उठाया। टीम में उपेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह, शैलेंद्र राय, सुमित भारती, अश्वनी कुमार पांडेय रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा संस्थापक सदस्य रामकरन दादा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व कद्दावर नेता, अखिलेश यादव को बताया अगला सीएम
कब्र से निकाली जाएगी लाश, गुमटी में जिंदा जले दिव्यांग मोची के पुत्र ने पड़ोसी पिता-पुत्री व दो पुत्रों के खिलाफ दी तहरीर >>