अमृत महोत्सव के तहत पीएम को 60 हजार कार्ड पर शुभकामना भेजेंगे गाजीपुर के छात्र
गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद के करीब 60 हजार छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामना एक पोस्टकार्ड संदेश के माध्यम से भेजेंगे। सैदपुर के डाक उपनिरीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने के लिए सभी विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षकों से संपर्क किया जा रहा है। जिला डाक निरीक्षक दिनेश शाह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव का शुभकामना संदेश भेजने में सभी आईसीएसई, सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड के विद्यालयों के कक्षा चार से लेकर 12वीं तक के छात्र और छात्राएं भाग ले सकते हैं। एक से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर डाक विभाग सक्रिय हो गया है। गाजीपुर जिले से कम से कम 60 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जाएंगे। बताया कि सभी विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की मांग पर जरूरत के मुताबिक सभी विद्यालयों को पोस्टकार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। पोस्टकार्ड पर सभी छात्रों को दो विषयों ‘2047 का मेरा भारत और आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी’ विषय पर अपने विचार प्रधानमंत्री को अपने हाथों से लिखकर भेजना है। जिला अधीक्षक ने सभी निजी विद्यालयों से भी अपील किया है कि आजादी के इस अनुपम महोत्सव में भाग लेकर अपने छात्रों के हाथों प्रधानमंत्री को संदेश भिजवाएं। डाक विभाग का लक्ष्य है कि जनपद से एक लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को गाजीपुर जनपद से प्रेषित किया जाय।