सपा संस्थापक सदस्य रामकरन दादा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व कद्दावर नेता, अखिलेश यादव को बताया अगला सीएम





खानपुर। सपा के संस्थापक सदस्य रहे स्व. रामकरन यादव दादा की 9वीं पुण्यतिथि बुधवार को सिधौना ईशोपुर में मनाई गई। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। रामकरन दादा के पौत्र व पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र आशीष यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री समेत जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर आदि ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके योगदानों को याद किया। इसके बाद रामकरन इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को पूर्व मंत्री ने संबोधित किया। कहा कि स्व. रामकरन दादा ने सपा को मजबूत करने में सबसे अहम योगदान दिया है। कहा कि पूर्वांचल में सपा के लिए स्व. दादा एक स्तंभ की तरह थे। कहा कि अखिलेश यादव कुछ दिनों पूर्व गाजीपुर में आए थे और उनके लिए जनता का जिस तरह से उत्साह देखने को मिला, वो देखकर समझा जा सकता है कि 2022 में किसकी सरकार आ रही है। कहा कि अब बस लोगों को चुनाव का इंतजार है, ताकि वो सपा के लिए झूमकर मतदान कर सकें और एक बार फिर से अखिलेश यादव की सरकार बना सकें। इसके पूर्व उन्होंने सभा स्थल पर लगाए गए रामकरन दादा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अतिथियों समेत जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व एमएलसी विजय यादव, हाफेड के संजय सिंह, अजय यादव, सत्येंद्र यादव, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, शिशिर सोनकर, रामबचन यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर मतदाताओं को दिया गया प्रशिक्षण
एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा, जमीन की पैमाइश को तीसरी बार ले रहा था घूस >>