विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर मतदाताओं को दिया गया प्रशिक्षण
सैदपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत नगर स्थित तहसील मुख्यालय में ईवीएम का प्रशिक्षण आमजन को दिया गया। इस दौरान आयोग कर्मियों ने लोगों को मशीन से मतदान का प्रशिक्षण दिया व जागरूक किया। वहां मौजूद कर्मचारी ने लोगों को डमी मशीन से मतदान की पूरी प्रक्रिया व पारदर्शिता को बरकरार रखने की प्रक्रिया समझाई। ईवीएम से बटन दबवाने के साथ ही बताया कि मतदाता के पास ईवीएम व एक अन्य मशीन वीवीपैट मशीन रखी होगी। बताया कि बटन दबाते ही मतदाता तो वीवीपैट मशीन को देखना होगा, क्योंकि उसमें 5 से 7 सेकेंड के लिए मतदाता द्वारा दिया गया मत दिखेगा। उक्त पर्ची में वोट पाने वाले प्रत्याशी का नाम, क्रम व सिंबल होगा। इसके अलावा एक अन्य मशीन होगी, जिसे मतदान कर्मी के पास रखा जाएगा, जिसमें देखकर वो पता लगा सकेगा कि मतदान सफल हो गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज