हिंदु वोटरों को अपने पाले में स्थापित करने का हर मौका भुना रही योगी सरकार, अखंड रामायण के बाद अब कराया रूद्राभिषेक





सैदपुर। आगामी विधानसभा चुनावों में हिंदु वोटरों को अपने पाले में लाने का योगी सरकार कोई मौका नहीं छोड़ रही है। बीते दिनों पूरे प्रदेश के चुनिंदा हनुमान मंदिरों में श्रीराम चरितमानस का पाठ कराने के बाद अब चुनिंदा शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक का कार्यक्रम भी आयोजित करा दिया। आमतौर पर जिन धार्मिक आयोजनों को कराने से अब तक सरकारें बचती आई हैं, उसे योगी सरकार पूरा करके हिंदु वोटरों को पूरी तरह से अपने पाले में डाल लेना चाहती है और सरकार का ये इरादा सच भी होता जा रहा है। जिसके साथ ही अब योगी सरकार की छवि पूरी तरह से हिंदुत्ववादी सरकार की बनती जा रही है। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा व समाधिक के लोकर्पण के बाद योगी सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेका का आयोजन किया गया। सरकारी खर्च पर रूद्राभिषेक के लिए जिले में चयनित कुल 5 शिवमंदिरों में एक सैदपुर कस्बे का भी बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर था। शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने पहले सुंदरकांड का पाठ कराया, इसके बाद वैदिक रीतियों के साथ मंदिर में रूद्राभिषेक कराया। शासन के निर्देश पर हुए रूद्राभिषेक के बाद विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने भी मंदिर में पूरे वैदिक ढंग से रूद्राभिषेक कराया। इस दौरान पूरे दिन चले रूद्राभिषेक में लेखपाल संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री शीला सोनकर, ओमकार मिश्र, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, मीरा श्रीवास्तव, अनुपम पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दीपावली के पूर्व ही मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया दीवाली गिफ्ट
पटाखों की चिंगारी से लगी आग, हजारों का सामान राख >>