दीपावली के पूर्व ही मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया दीवाली गिफ्ट


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को इंटरनेट से जोड़कर विभाग और उसमें कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करने जा रही है। जिसको लेकर जनपद में कुल 4144 मोबाइल आंगनबाड़ियों में वितरित करने के लिए शासन से प्राप्त हुआ है। जिस के क्रम में बुधवार को जिला पंचायत हाल में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत के द्वारा 107 मोबाइल का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ियों को मोबाइल से सुसज्जित करने के लिए 4144 मोबाइल जनपद को प्राप्त हुए थे। जिसमें से जनपद में तैनात 4127 आंगनबाड़िय को मोबाइल वितरण किया जाना है। उसी क्रम में बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता राज्यमंत्री के हाथों आंगनबाड़ियों को मोबाइल वितरण किया गया। मोबाइल वितरण के दौरान मुगलपुरा की पैरों से दिव्यांग आंगनबाड़ी प्रतिमा वर्मा का नाम अनाउंस किए जाने के बाद जब वो मोबाइल लेने के लिए आगे बढ़ीं तो डीपीओ ने उन्हें वहीं रोका और खुद उनके पास जाकर मोबाइल दिया। मोबाइल पाकर कार्यकत्रियां काफी खुश दिखीं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, सीडीपीओ, मुख्य सेविका आदि रहे।