पटाखों की चिंगारी से लगी आग, हजारों का सामान राख


सैदपुर। नगर स्थित वार्ड 8 में दीवाली की रात पटाखे के चलते एक मकान में आग लग गई। मुहल्ले के लोगों में किसी तरह से आग पर काबू पाया। नगर निवासी घुरहू कमरा बंदकर कहीं गए थे। इस बीच किसी तरह से उनके कमरे में पटाखे की चिंगारी चली गई। जब वो वापस पहुंचे तो उनका बिस्तर धू-धूकर जल रहा था। किसी तरह से मुहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया। अगलगी में पूरा बिस्तर जलकर राख हो गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज