कच्ची दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, नीचे बैठी वृद्धा की मौत, आकाशीय बिजली से भैंस झुलसी





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां बाजार में बीती रात बारिश के दौरान कच्ची दीवार आकाशीय बिजली से धराशायी हो गई। जिससे उसमें दबकर नन्हकी देवी 75 की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुल्लहपुर के कुंदनपुर गांव निवासिनी नन्हकी देवी अपनी बेटी भगवंती देवी व दामाद प्रेमचंद के साथ जखनियां बाजार में किराए पर रहती थी। दामाद पंचर बनाकर सभी का भरण पोषण करता है। मृतका बेटी के साथ घर में मौजूद थी कि तभी बिजली उसके दीवार पर गिरी और दीवार उस पर गिर गई। जिससे वो उसी में दब गई। जब तक लोग निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा कौला जखनियां में सीताराम के घर की कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर दुधारू भैंस की मौत हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकमात्र त्योहार है विश्वकर्मा पूजा जिसका एक तय दिन पर होता है आयोजन, ब्रह्मा के सातवें पुत्र हैं भगवान - आमोद
देश को सही दिशा दिखाने के लिए जरूरी है प्रबुद्ध वर्ग, पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा देश - विनोद >>