उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कब्रिस्तान पर बने अवैध निर्माण को ढहाया, कई थानों की मौजूद रही फोर्स





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के घटारो गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मंगलवार को तहसीलदार अजीत सिह ने न्यायालय के आदेश के बाद फोर्स संग जाकर हटवा दिया। तहसीलदार ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर गांव के मुहम्मद पुत्र जलील ने अवैध कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण करा लिया था। जिसे हटवाने के लिए परसपुर के घूरन शर्मा ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। न्यायालय के आदेश के बाद तहसीलदार भुड़कुड़ा समेत दुल्लहपुर व शादियाबाद की फोर्स के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। इधर गृहस्वामी मुहम्मद ने कहा कि घर के बगल में बनी शहीद बाबा की मजार की पूजा व देखरेख के लिए 10 सितंबर 1992 को तत्कालीन भुड़कुड़ा महंथ रामाश्रय दास ने ये जमीन उसे दे दी थी। गौरतलब है कि घटारो गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है। फिर भी गांव में कब्रिस्तान की जमीन सुरक्षित की गई है। उक्त जमीन को खाली कराने के लिए पास के गांव के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप, राज्यपाल को पत्र भेजकर की सीबीआई जांच की मांग
कर्ज से आजिज आकर एमआर ने नदी में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश, परिजनों का बुरा हाल >>