आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप, राज्यपाल को पत्र भेजकर की सीबीआई जांच की मांग





सैदपुर। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने राज्यपाल को पत्र भेजकर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अनगिनत मौतें हुईं। इस दौरान लाखों ने अपनों को खोया। टूटती हुई सांसों के बीच ऑक्सीजन, बेड और इलाज के लिए हर इंसान एक खौफ़नाक अनुभव से होकर गुजरा है। कहा कि सरकारी दुर्व्यवस्थाओं के साथ असंवेदनशीलता भी खुल कर सामने आई। आरोप लगाया कि यूपी में इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है। आरोप लगाया कि यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबो गरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है। इस आदेश के जरिये इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है। कहा कि कागज बता रहे हैं कि एक ब्लैक लिस्टेड कम्पनी से वेंटीलेटर 17 से 22 लाख रूपए तक के खरीदे जा रहे हैं, जबकि उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार 11 लाख में खरीद रही है। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कराने की मांग की। इसके साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञों और ईमानदार अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम के हवाले करने की मांग की, ताकि हर एक गतिविधि की मॉनिटरिंग हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम के निर्वाचन बैठक से नदारद हुए करीब 5 दर्जन बीएलओ, एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, हो सकती है कार्रवाई
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कब्रिस्तान पर बने अवैध निर्माण को ढहाया, कई थानों की मौजूद रही फोर्स >>