कर्ज से आजिज आकर एमआर ने नदी में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश, परिजनों का बुरा हाल





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के मीरपुर के पास स्थित बेसो नदी में सोमवार की देरशाम आर्थिक तंगी से परेशान युवक नदी में कूद गया। आस पास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश कराई लेकिन अगले दिन भी उसका पता नहीं चला। बहरियाबाद के वृंदावन के कसौली गांव निवासी विशाल सिंह 25 पुत्र स्व. अजय सिंह एक दवा कंपनी में एमआर था। उसके पिता की दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इस बीच सोमवार की शाम को वो नदी किनारे पहुंचा और नदी में कूद गया। वहां मौजूद लोग उसे जब तक रोकते या ढूंढते, वो नदी में समा चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को व मंगलवार को भी स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद वो काफी कर्ज में था और दो भाईयों में छोटा था। घटना के बाद मां कुमुदलता का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कब्रिस्तान पर बने अवैध निर्माण को ढहाया, कई थानों की मौजूद रही फोर्स
टीबी मुक्त भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम, टीबी रोगियों की जियो टैगिंग करके उन तक दवाएं पहुंचाएगा विभाग >>