एसडीएम के निर्वाचन बैठक से नदारद हुए करीब 5 दर्जन बीएलओ, एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, हो सकती है कार्रवाई
जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम सूरज यादव ने बीएलओ संग बैठक की। इस दौरान सभी बीएलओ से जानकारी लेते हुए उनको आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाबत मतदाताओं के नाम बढ़ाने एवं घटाने आदि कार्य करने का निर्देश दिया। बताया कि 18 से अधिक आयु के लोगों के लिए फार्म 6 और मृतकों या अन्यत्र रहने वालों का नाम सूची से हटाने के लिए फार्म 7 भरना है। कहा कि सभी लोग पूरे मन से मतदाता सत्यापन कार्य में जुट जाएं। कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो चुकी है और वो अन्यत्र की निवासिनी हो चुकी हैं, ऐसे में उनका नाम सूची से अवश्य हटाएं और जो शादी करके आपके क्षेत्र में आई हैं, उनका नाम बढ़ाएं। कहा कि बीएलओ, सुपरवाइजर जिस अधिकारी को अपना फार्म जमा करेगा, उससे रिसीविंग जरूर लेगा, ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो। कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान बैठक से 50 से अधिक की संख्या में बीएलओ के नदारद होने पर कहा कि सभी बीएलओ को स्पष्टीकरण देना होगा, अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें। इस मौके पर नायब तहसीलदार जयप्रकाश, कानूनगो अनिल राम, जोखन राम, गौरव सिंह आदि रहे।