गरीबों के लिए फरिश्तों सा काम कर रही सामाजिक संस्था ‘कासा’, हाईजीन किट देने के साथ ही परिवारों को दिए रूपए
जखनियां। सामाजिक संस्था कासा लखनऊ व विकास जन संगठन के तत्वावधान में क्षेत्र के कई गांवों के गरीब बस्तियों के सैकड़ों परिवारों में सहायता राशि के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाने की किट वितरित की गई। इस दौरान मनिहारी ब्लॉक के बरौली, सुल्तान सिंह, बसेंवा, मुबारक़पुर, सराय मानिक राज, गुरैनी, चकमताब, हुसैनपुर, बड़नपुर आदि गांवों के गरीबों, विधवाओं व दिव्यांगों को राहत पहुंचाया गया। इस दौरान सभी परिवारों को 3-3 हजार रूपए की सहयोग राशि के अलावा हाईजीन किट जिसमें 10 डेटाल साबुन, 1 सेनेटाईजर, 9 हैंड ग्ल्व्स, 3 सेनेटरी पैड, 6 मास्क व एक किलो सर्फ एक्सल पाउडर दिया गया। कोरोना के चलते लंबे समय से दिक्कतों का सामना कर रहे वनवासी समाज के लोग सहायता पाकर खुश हो उठे। टीम के लोगों ने बताया कि संगठनों द्वारा पूर्व में ही सर्वे करके उन्हें सूचीबद्ध किया गया था। टीम ने सभी को टीकाकरण कराने को भी प्रेरित किया।