दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री का देवकली में बैंड बाजे से हुआ स्वागत, ग्रामीणों ने सौंपा समस्याओं का पत्रक





देवकली। प्रदेश पिछड़ा राज्य वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान अपने 5 दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार की सुबह देवकली पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा बैंड बाजे पर स्वागत किया गया। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा में सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोगों का न सिर्फ सम्मान है, बल्कि यहां पर वो पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं। सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां पर हर किसी को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलता है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के एक समान दिया जाता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश व देश निरंतर प्रगति पथ की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान मंडल मंत्री नरेन्द्र कुमार मौर्य व त्रिलोकी नाथ गुप्ता द्वारा देवकली में फोरलेन हाइवे के किनारे दोनो तरफ सर्विस लेन व पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का पत्रक भी सौंपा गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री चौहान ने उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। जिस पर उपस्थित लोगो ने जयघोष कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, अधिवक्ता सोमारू चौहान, प्रवीण त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, श्रीकांत सिंह, कमलेश पाण्डेय, रामलोचन राम, रामधीरज शास्त्री, जिपं सदस्य अभय प्रकाश सिंह, अखिलेश कुशवाहा आदि रहे। अध्यक्षता तेरसू यादव व संचालन केपी गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विभाग व ग्राम पंचायत की लापरवाही से रोजाना बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पेयजल
गरीबों के लिए फरिश्तों सा काम कर रही सामाजिक संस्था ‘कासा’, हाईजीन किट देने के साथ ही परिवारों को दिए रूपए >>