लापरवाही! आरक्षित महिला की जगह अधिकारियों के चलते हुआ पुरूष कोटेदार का चयन, 10 दिनों बाद विभाग ने सुधारी गलती
खानपुर। क्षेत्र के सोनियापार गांव में ब्लॉक अधिकारियों ने आखिरकार अपनी भूल सुधार ली और महिला की जगह चयनित पुरूष कोटेदार को हटाकर महिला कोटेदार का चयन कर लिया। बीते 25 जून को एडीओ आईएसडी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में गांव में सस्ते गल्ले की दुकान के लिए कोटेदार के रूप में विश्वजीत कुमार को चुना गया था। जबकि वास्तव में सीट महिलाओं की थी। 10 दिनों बाद अब जाकर ब्लॉक के अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ कि सोनियापार में महिला की जगह पुरूष कोटेदार चुन लिया गया है। जिसके बाद सोमवार को खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य एडीओ कोऑपरेटिव नवीन सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर विजय पाल के साथ पुलिस बल लेकर सोनियापार पंहुचे और सर्वसम्मति से संगीता भारती पत्नी राजीव को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकान के संचालन के लिए चुना। गौरतलब है कि ग्राम्य सचिव अश्वनी सिंह की घोर लापरवाही से अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित कोटेदार की जगह पुरुष कोटेदार का चयन कर लिया गया था।