पौधे रोपने से ज्यादा रोपे गए पौधों को बचाना जरूरी, हर हाल में पौधों की करें सुरक्षा - वन दारोगा
खानपुर। क्षेत्र के गोपालपुर में वन विभाग ने सैकड़ों उपयोगी पौधे रोपकर वन महोत्सव मनाया। वन रेंजर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वन संरक्षण और धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए एक से सात जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव में वन विभाग प्रतिदिन सैकड़ों पेड़ लगा रहा है। रेलवे लाइन के किनारे और नदी नालों सहित जलाशयों के किनारे खाली पड़े स्थलों पर ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, पाकड़, अर्जुन, कंजी, शीशम, नीम, सहजन जैसे अनेकों औषधीय गुणयुक्त पौधे रोपे गए। वन दरोगा शीतला प्रसाद ने बताया वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाने व जनता में पौधरोपण के लिए जन-जागरण पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। वन महोत्सव में सप्ताह भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों से कहा कि पेड़ों को लगाने से ज्यादा जरूरी है उसकी सुरक्षा करना। कहा कि किसी पशु या आदमी द्वारा पेड़ों पौधों को नष्ट करते समय देखने पर उसे रोकिए या पुलिस वन विभाग को सूचित कर उनका जीवन बचाइए। जितने पौधे लगाए जाते हैं, यदि ढंग से उनकी ही सुरक्षा की जाए तो भी धरती खुशहाल रहेगी।